राज्य शैक्षिक अनुंसधान शिक्षण एवं प्रशिक्षण परिषद डिप्लोमा इन एजुकेशन की काउंसेलिंग की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया। स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए टेंट,पीने का पानी, कुर्सी व मेज की व्यवस्था की जा रही है। कैम्पस में विभिन्न जगहों पर 6 कम्प्यूटर डिस्पले लगाए जा रहे हैं। इससे स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को डीएड कॉलेज में सीटों के बारे में तुरंत जानकारी मिलती रहेगी। डीएड की पहली काउंसेलिंग चार सितंबर को शुरू हो रही है। पहले दिन 1200 छात्रों को बुलाया गया है। एससीईआरटी ने कुछ दिन पहले डीएड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी। इसके तहत चार सितंबर से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डीएड प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि छात्रों की संख्या को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट लगाए जा रहे है। इस दौरान किसी भी छात्र को असुविधा न हो इसके लिए कुसी-मेज के प्रबंध किए गए है। काउसलिंग को परदर्शी बनने के लिए 6 जगहों पर एलसीडी डिसप्ले लगाए गए हैं। इससे अंदर हो रही काउंसेलिंग के बारे में अन्य छात्रों और अभिभावकों को तुरंत जानकारी मिल जाएगी। काउंसेलिंग के जगह प्रोजेक्टर के सहारे कॉलेजों की सीट के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी। यादव ने बताया कि काउंसेलिंग सुबह आठ से दोपहर तक चलेगी। जबकि दूसरा दो बजे तक जबतक छात्रों की काउंसेलिंग नहीं होती जारी रहेगी। इसके साथ ही परिषद ने छात्रों के वाहनों के रुकने और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए है। यह काउंसलिंग 21 सिंतबर तक चलेगी। गौरतलब है कि प्रदेश में बीएड की बीस हजार से अधिक सीटों के लिए ढा़ई लाख से अधिक आवेदन मिले थे। इस बार प्रदेश सरकार ने बीएड के लिए 12वीं पास कर दिया था। इसे लेकर इस बार मेरिट काफी अधिक रही है। प्राइमरी शिक्षक बनाने के लिए सबसे अधिक उत्सुक आर्ट के छात्र है। इसलिए उनकी मेरिट में साइंस और आर्ट से अधिक है। आर्ट की मेरिट 81 प्रतिशत रही हैं(हिंदुस्तानलाईव,गुड़गांव,2.9.2010)।
मुख्य समाचारः
02 सितंबर 2010
गुड़गांवःडिप्लोमा इन एजुकेशन की काउंसिलिंग कल से
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।