बैचलर ऑफ एजूकेशन (बीएड) में सत्र 2010-11 के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग एक अक्टूबर को शुरू हो सकती है। उच्च शिक्षा विभाग ने अगले सत्र को सुधारने के लिए अंतिम कवायद भी शुरू कर दी है। इस बार भी ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए ही प्रवेश दिया जाएगा। एक अक्टूबर से ऑन लाइन काउंसलिंग शुरू करने की तैयारी विभाग ने लगभग कर ली है। इस बार भी काउंसलिंग खुद ही कराएगा और पूरी प्रक्रिया ऑन लाइन चलेगी। इसके जरिए ऑन लाइन पंजीयन कराने के बाद विभाग द्वारा कालेज आवंटित किए जाएंगे। शासन का प्रयास है कि नवंबर के अंत तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाए। ताकि एक दिसंबर से कक्षाएं शुरू की जा सकें। इसका फायदा यह होगा कि छह माह यानि 180 दिन की क्लास पूर्ण होते ही इनकी परीक्षा भी कराई जा सकेंगी। इससे विश्वविद्यालयों पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं आएगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही विश्वविद्यालय मई-जून में इनकी परीक्षाएं भी करा सकेंगे। इस मामले में एपी ऑनलाइन के साथ बैठकों का दौर भी हो चुका है। प्रदेश में वर्तमान में 383 बीएड कालेज मान्यता प्राप्त हैं। इस सत्र में नए बीएड कालेज प्रदेश में आए नहीं है। एनसीटीई ने बीएड कालेजों की मान्यता पर रोक लगा दी है। इसके चलते पिछले कालेजों में ही प्रवेश दिया जाना है। इनमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के अंतर्गत 97 कालेज मान्यता प्राप्त हैं। प्रदेश में बीएड की 39 हजार सीटें उपलब्ध हैं। तीन साल से बिगड़ा है ढर्रा बीएड का शैक्षणिक कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सत्र 2007-08 से चरमराया हुआ है। तीन साल पहले बीयू ने प्रदेश के समस्त कालेजों के लिए प्रवेश परीक्षा व काउंसलिंग की थी। इसमें इतनी गड़बड़ी सामने आई कि हाईकोर्ट को चार बार प्रदेश भर के कालेजों की जांच कराना पड़ी। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिखाई गई गंभीरता के चलते सत्र 2008-09 प्रदेश में जीरो ईयर हो गया। वहीं 2007-08 की परीक्षा भी बमुश्किल अक्टूबर 09 में हो सकीं। इसके बाद ही उच्च शिक्षा विभाग ने पूरी गड़बड़ी सुधारने की ताबड़तोड़ कोशिशें शुरू कर दी थीं। पहली बार एक ही साल में दो-दो सत्र के प्रवेश दिए जा रहे हैं। वहीं परीक्षाएं भी एक ही साल में दो होंगी। इसका फायदा अगले सत्र से सामने आ जाएगा। सत्र 2011-12 में अन्य पाठ्यक्रमों के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। पिछली परीक्षा की तैयारी भी शुरू : वर्तमान सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के साथ ही राज्य शासन ने पिछले सत्र यानि 2009-10 की परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके तहत सभी विवि को नवंबर के दूसरे पखवाड़े में परीक्षाएं कराना होंगी। विभाग द्वारा जल्द ही विस्तृत काउंसलिंग और पिछले साल की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा(दैनिक जागरण,भोपाल,18..9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।