मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 सितंबर 2010

हिमाचलःकृषक मित्रों का चयन 2 अक्टूबर से

दो अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में कृषक मित्रों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए फील्ड अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त आरएस गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारियों को ग्राम सभाओं के लिए फील्ड अधिकारी तैनात करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उक्त अधिकारी ग्राम सभाओं में कृषक मित्रों की चयन प्रक्रिया के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे ताकि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे जिनको शैक्षणिक भ्रमण और अन्य आकस्मिक खर्चों की एवज में सालाना 4 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषक मित्रों के चयन में प्रगतिशील किसानों और शिक्षित युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कृषक मित्र के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता दसवीं निर्धारित की गई है, अगर अपरिहार्य कारणों से संभव न हो तो आठवीं पास किसान का भी चयन किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि यह कृषक मित्र कृषि एवं संबंधित विभागों के प्रसार तंत्र और किसानों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषक मित्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे कृषि से संबंधित योजनाओं को किसानों तक सही तरीके से पहुंचा सकें(दैनिक जागरण,धर्मशाला,18.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।