पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं कक्षा की अनुपूरक तथा पहले समेस्टर की छह व सात सितंबर को स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड की परीक्षा नियंत्रक सुखविन्द्र कौर सरोया ने बताया कि 10 वीं कक्षा की छह सितंबर को होने वाली गणित की परीक्षा 30 सितंबर तथा सात सितंबर को होने वाली मैकेनीकल ड्राइंग एवं चित्रकला की लिखित परीक्षा एक अक्टूबर को प्रात: नौ से दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी। इसके साथ ही 30 सितंबर तथा एक अक्टूबर को होने वाली विज्ञान विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा अब क्रमश: 21 व 23 अक्टूबर को ली जाएगी। 12 वीं क क्षा की छह सितंबर को होने वाली जनरल पंजाबी/पंजाब हिस्टरी एंड कल्चर विषय की परीक्षा 11 अक्टूबर व सात सितंबर को होने वाली संस्कृत, पर्शियन, जर्मन, फ्रेंच, रसियन, अरबी तथा कोरियन भाषाओं की परीक्षा 12 अक्टूबर को बाद दोपहर 2 से सायं 5.15 बजे तक ली जाएगी। इसके साथ ही 11 व 14 अक्टूबर तक ली जाने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं (पर्यावरण शिक्षा, कम्प्यूटर साइंस, फंडामेंटल ऑफ ई-बिजनेस, अकाऊंटेंसी-2, कृषि, भौतिक विज्ञान, एलिमेंट्स ऑफ बिल्डिंग कंस्टक्शन, एलिमेंट्स ऑफ मैकेनीकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग ड्राइंग) अब क्रमश: 25 से 28 अक्टूबर तक ली जाएंगी(दैनिक जागरण,मोहाली,18.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।