मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

पंजाब से ईटीटी करने वालों को मिलेंगी 70 प्रतिशत सीटें

पंजाब से ईटीटी करने वालों को 70 प्रतिशत और जम्मू सहित दूसरे राज्यों से ईटीटी करने वालों को 30 प्रतिशत सीटें दी जाएंगी। कुछ कानूनी अड़चनों के दूर होते ही प्रदेश में ईटीटी अध्यापकों के 3425 पद भरे जाएंगे। पंजाब की शिक्षामंत्री उपिंदरजीत कौर ने मंगलवार को स्थानीय शेरां वाला गेट स्थित भाषा विभाग के आडिटोरियम में एक समारोह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते कहा कि बेरोजगार ईटीटी (एलीमेंट्री ट्रेनिंग टीचर) शिक्षक धैर्य रखें। सरकार मुख्यमंत्री व ईटीटी के बीच हुई बातचीत पर कायम है। सरकारी कामों में थोड़ी बहुत देरी संभव है। ईटीटी शिक्षकों को विरोध प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार करने के सवाल पर वह कहती हैं कि यह तो सुरक्षा का मामला है और पुलिस को अपना काम करना है, लेकिन पुलिस किसी भी बेरोजगार शिक्षक के साथ ज्यादती नहीं करती। जिला परिषद (पीआरआई) के अधीन चल रहे स्कूलों को क्या शिक्षा विभाग के आधीन लाए जाने को कोई योजना है? शिक्षामंत्री ने कहा कि हाल ही में कैबिनेट की बैठक हुई है। इसमें उनको शिक्षा विभाग के आधीन न लाने का फैसला हुआ है। ऐसे में मैं उस फैसले के विरुद्ध नहीं जा सकती। रही बात इस मुद्दे पर विचार करने की तो आगामी समय में इस पर विचार किया जाएगा। पंजाबी भाषा को प्रदेश में पहली से दसवीं कक्षा तक लाजिमी विषय के तौर पर पढ़ाए जाने व प्रदेश के सभी सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी व सरकार से संबंधित विभाग में पंजाबी भाषा में काम करने को तरजीह दिए जाने के बावजूद पंजाब की बार काउंसिलों मेंपंजाबी के बजाय अंग्रेजी में काम हो रहा है के सवाल पर शिक्षामंत्री ने कहा कि बार काउंसिल केंद्र के आधीन है(दैनिक जागरण,पटियाला,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।