हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में भारी बारिश एवं बाढ़ से उत्पन्न अनिश्चित स्थिति के दृष्टिगत 22 सितम्बर से शुरू होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं 14 अक्तूबर से प्रारंभ होंगी। उन्होंने बताया कि नई डेट-शीट शीघ्र ही जारी की जाएगी जो कि बोर्ड मुख्यालय भिवानी, बोर्ड के जिला-स्तरीय समन्वय केन्द्रों पर उपलब्ध करवायी जायेगी । इसके अतिरिक्त नई डेट-शीट का प्रकाशन दैनिक समाचार पत्न में भी करवाया जाएगा(दैनिक ट्रिब्यून,भिवानी,22.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।