मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालयःनामांकन की तिथि बढ़ी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने कतिपय कारणों से डिग्री वन (10-11) में नामांकन की अंतिम तिथि विस्तारित कर 25 सितंबर कर दी है। पंजीयन प्रपत्र व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पूर्ववत 6 अक्टूबर रहेगी।

फार्म भरने व परीक्षा की तिथि घोषित ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय ने पीजी प्रीवियस (10) के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 25 सितंबर तथा सदंड 30 सितंबर तक निर्धारित की है। इधर कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा (10) की परीक्षा 4 और 6 अक्टूबर तथा प्रायगिक परीक्षा 19 व 20 अक्टूबर को होगी।

परीक्षा के बाद वर्ग शुरू करने का निर्देश ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डिग्री वन और डिग्री टू की परीक्षा समाप्त होते ही अगली कक्षा का वर्ग संचालन शुरू करने का निर्देश प्रधानाचार्यो को दिया है। इस आशय का पत्र छात्र कल्याण के अध्यक्ष डा. विजय प्रसाद सिंह ने बुधवार को प्रधानाचार्यो को भेज दिया है।

डा. सिंह ने बताया कि रिजल्ट के बाद वर्ग शुरू करने से समय कम मिलता है। अत: पहले वर्ग शुरू कर पाठ्यक्रम पूरा करना होगा।परिनियमित समितियों का पुनर्गठन शुरू ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने परिनियमित समितियों की पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार संबंधन, प्रोन्नति, भवन, नयी शिक्षा कार्यक्रम, क्रीड़ा, पुस्तकालय, नामांकन, क्रय-विक्रय आदि समितियों का गठन 06-07 में हुआ था। समय पूरा हो जाने के कारण पुनर्गठन की जरूरत हो गयी थी(हिंदुस्तान,दरभंगा,15.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।