मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 सितंबर 2010

छत्तीसगढ़ःधमतरी और राजनंदगांव से शुरूआत होगी रोज़गार कार्यालय में ऑनलाईन पंजीकरण की

जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कार्यालय अब तक हाइटेक नहीं हो पाया है। कम्प्यूटर आए दिन बिगड़ते रहते हैं। इसे सुधारने के लिए कोई तकनीशियन भी नहीं है। ऑनलाइन पंजीयन योजना भी अधर में है।

योजना के अनुसार पंडरी स्थित जिला रोजगार पंजीयन कार्यालय को अब तक ऑनलाइन हो जाना था। इसके अभाव में दूर-दराज से आए छात्रों को पंजीयन कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कार्यालय में रोजाना तीन-चार सौ विद्यार्थी आते हैं। स्टाफ की कमी और पंजीयन की धीमी प्रक्रिया के कारण उन्हें लंबी लाइन लगानी पड़ती है।

क्या होगा ऑनलाइन पंजीयन से : ऑनलाइन पंजीयन से छात्रों को कतार लगने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। वे इंटरनेट के जरिए कहीं से भी अपना पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन के १५ दिन बाद उन्हें कार्यालय आकर प्रमाण-पत्रों को प्रमाणित कराना होगा। नाइस को यह प्रणाली स्थापित करने का ठेका मिला है। अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन पंजीयन में अभी वक्त लगेगा। फिलहाल पुराना रिकॉर्ड कम्प्यूटर पर लोड किया जा रहा है।

भवन भी जर्जर : रोजगार कार्यालय भवन भी जर्जर है। बारिश होने पर छत से पानी टपकने लगता है। इससे फाइलें गीली हो जाती हैं। कई वर्षों से भवन की साफ-सफाई नहीं हुई है। बाहर से पंजीयन कराने आए छात्रों के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है। पाटन से आए छात्र रोहन विश्वकर्मा ने कहा कि पंजीयन कराने में दिनभर का समय लग जाता है। खमतराई के छात्र राहुल शर्मा ने कहा कि यहाँ काफी मशक्कत के बाद ही पंजीयन हो पाता है।

और बढ़ेंगी दिक्कतें : रोजगार कार्यालय को माना में शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए जमीन स्वीकृत हो गई है। इससे बाहर से आने वाले छात्रों की दिक्कतें और ब़ढ़ जाएँगी। वर्तमान में बस स्टैंड नजदीक होने से छात्रों को सहूलियत होती है।

"ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू हो जाएगी। सबसे पहले इसे धमतरी और राजनांदगाँव में आजमाया जाएगा। इसके बाद बाकी जिलों में शुरू करेंगे। पुराने रिकॉर्डों को कम्प्यूटर पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है" - एसएस भगत, ज्वाइंट डायरेक्टर, रोजगार कार्यालय(नई दुनिया,रायपुर,5.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।