केरल में कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया(पीएफआई) के कार्यकर्ताओं के हमले में हाथ गंवा चुके कालेज शिक्षक की बर्खास्तगी की व्यापक आलोचना हुई है। पीडित शिक्षक ने भी बर्खास्तगी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करना शुरू कर दिया है।
न्यूमैन कॉलेज ने प्रो. टी जे जोसेफ को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया। इसके अगले ही दिन आज वामपंथी लेखक, सांस्कृतिक मंच और शिक्षक संघ जोसेफ के समर्थन में आ खड़े हुए।
ऑल केरल प्राइवेट कॉलेज टीचर्स एसासिएशन, गर्वनमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन और एनजीओ संघ ने कालेज प्रबंधन के कदम की कड़ी निंदा की है।
इसी बीच जोसेफ की बहन स्टेला ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘उन्हें(जोसेफ) को अब भी विश्वास है कि कालेज प्रशासन बर्खास्तगी आदेश वापस ले लेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ है हम अदालत की शरण में जाने को बाध्य होंगे।’’
(पीटीआई,5.9.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।