मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 सितंबर 2010

हर ‘रैंचो’ को मिलेगा उड़ान के लिए पंख

जिन लोगों ने ‘थ्री इडियट्स’ देखी है, वे रैंचो (आमिर खान) को जरूर जानते होंगे। फि ल्म में रैंचो ने तो खैर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया लेकिन देश के हजारों ऐसे रैंचो के लिए, जिनकी प्रतिभा दुनिया के सामने आने से पहले ही सही मौका और सुविधा के अभाव में कुंद हो जाती है, केन्द्र सरकार ने एक गंभीर पहल की है। केन्द्र सरकार एक ऐसी वेबसाइट बनाने जा रही है जिस पर भारत के किसी कोने से कोई भी अपने नए और मौलिक आइडिया को रजिस्टर करा सके गा। आगामी गुरुवार को इस वेबसाइट की विधिवत घोषणा योजना आयोग में मीडिया के सामने की जाएगी। अगले 10 साल (20102020) में हर क्षेत्र में मौलिक (इनोवेटिव) विचारों को प्रेरित करने और उन विचारों के आधार पर सामाजिक , आर्थिक विकास के लिए उपयोगी मॉडल तैयार क रने की प्रधानमंत्री मनमोह न सिंह की इस पहल को 16 प्रमुख लोगों की एक टीम पूरा करेगी। इसका प्रमुख प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा को बनाया गया है। यह कहना गलत होगा कि इस पहल के पीछे आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म है लेकि न इस योजना में शेखर क पूर जैसे नामी फिल्मकार को शामिल करने से लगता है कि मौलिक आइडिया को प्रोत्साहित करने की सरकारी पहल में सिनेमा और मनोरंजन उद्योग की भी कोई भूमिका जरूर होगी। योजना आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि चुने गए आइडिया पर केन्द्र सरकार की वित्तीय समेत अन्य मदद मिलेगी ताकि उसे विकसित किया जा सके । वेबसाइट में अपने आइडिया को रजिस्टर कराने के बाद उक्त आइडिया का एक किस्म का कॉपीराइट भी हो जाएगा। इसमें किसी और के आइडिया को अपने नाम से रजिस्टर कराने की कोशिशों को रोकने की भी व्यवस्था होगी।

पीएम की पहल
■ इस वेबसाइट पर कोई भी अपने मौलिक आइडिया रजिस्टर करा सकेगा
■ आइडिया में दम हुआ तो मिलेगी सरकारी मदद
■ आइडिया रजिस्टर कराने के बाद उसका कॉपीराइट हो जाएगा
(अमिताभ पाराशर,हिंदुस्तान,दिल्ली,7.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।