मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

बिहारःनर्स बहाली आज से

देर से ही सही आठ माह बाद अस्पताल प्रशासन ने संविदा के आधार पर होने वाली जेएनएम नर्सों की बहाली का निर्णय लिया। आज से, चयनित 285 उम्मीदवारों की बहाली शुरू हो जाएगी। चेयरमैन-सह-प्राचार्य डॉ. सीबी चौधरी की अध्यक्षता में चार घंटे की चली कमिटी की बैठक में सभी तकनीकी अड़चनों को दूर करते हुए सदस्यों ने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए तथा बहाली के लिए अधीक्षिका शिव कुमारी प्रसाद को अधिकृत किया। सदस्यों में डॉ. आरआर चौधरी, डॉ. रेणु रोहतगी, डॉ. उषा कुमारी शामिल थीं। अधीक्षिका के अनुसार, दो सितम्बर को सभी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट अधीक्षक कार्यालय में चिपका दी जाएगी। बताते चलें कि हिन्दुस्तान दैनिक में छपी खबर के आधार पर नर्सों की बहाली को स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्रा ने गंभीरता से लिया तथा शीघ्र ही बहाली का निदेश दिया। मेघा सूची के आधार पर बारी-बारी से सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी। उसके पहले पुन: उसके प्रमाण-पत्रों को सत्यापित कि या जाएगा। विशेष सदस्य एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. संतोष एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. संतोष कु मार ने बताया कि 368 का चयन होना था। परंतु आरक्षण नियमों को पालन क रने के कारण 285 उम्मीदवार को ही चयन कि या गया है। जिसमें सामान्य में 184, पिछड़ा वर्ग में 53, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 22, अनुसूचित जाति वर्ग में 23 तथा अनुसूचित जनजाति में 03 उम्मीदवार शामिल है। तीन से पांच दिन के अंदर सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दी जाएगी(हिंदुस्तान,पटना,2.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।