मुम्बई में पेपर लीक प्रकरण के चलते लगभग दो माह पूर्व रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं पर लगा ब्रेक हट गया है। रेलवे में खाली पदों पर नियुक्ति की कवायद एक बार फिर प्रारंभ हो गई है। अजमेर भर्ती बोर्ड में गुड्स गार्ड एवं ईसीआर के 88 पदों के लिए लिखित परीक्षाएं 26 सितंबर को आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए 72 हजार अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष वी.डी.एस. कासवान ने बताया कि परीक्षाएं 26 सितंबर सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक राज्य के चार शहरों अजमेर, जयपुर, कोटा और जोधपुर में होगी। सभी अभ्यर्थियों को नए प्रवेश-पत्र भिजवाए हैं। गत 27 जून को रद्द हुई परीक्षा के बुलावा पत्र मान्य नहीं होंगे। भर्ती बोर्ड कार्यालय में 24 एवं 25 सितंबर को डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी करने की व्यवस्था की गई है।
लाइन में डेढ करोड अभ्यर्थी
रेलवे में नियुक्ति पाने के लिए पूरे देश में लगभग डेढ करोड अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हैं। सहायक स्टेशन मास्टर, सहायक लोको पायलट, गुड्स गार्ड, लिपिक सहित चिकित्सा एवं तकनीकी कोटियों के लिए रेलवे की ओर से पूरे देश में लगभग 40 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। अजमेर बोर्ड क्षेत्र में लगभग 2400 पद खाली हैं, जिनके लिए लगभग साढे सात लाख अभ्यर्थी लाइन में हैं। जून में पूरे देश में एक साथ सहायक लोको पायलट और सहायक स्टेशन मास्टर के लिए लिखित परीक्षाएं ली गई थीं लेकिन पेपर लीक प्रकरण के कारण रेल बोर्ड ने शेष परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,5.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।