मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

यूपीःसंस्कृत शिक्षकों का एक साथ होगा चयन

माध्यमिक शिक्षा विभाग अब प्रदेश के सभी जिलों में संस्कृत शिक्षकों के रिक्त पदों की एक साथ घोषणा करेगा। निदेशक संजय मोहन ने हाल ही में निर्देश जारी कर सभी डीआईओएस से संस्कृत विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी मांगी है। यह अधियाचन एकत्र करने की जिम्मेदारी प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक अमर नाथ वर्मा को सौंपी गई है। पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अगस्त में अनुदानित संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। पहले इलाहाबाद समेत 15 बड़े जिलों में नियुक्तियां करने का निर्णय लिया गया था। इन जिलों से रिक्तियों के अधियाचन भी मंगा लिए गए थे। इसमें प्रधानाचार्य के 88 जबकि सहायक अध्यापक के 202 पद रिक्त थे। शासन ने इन पदों पर चयन के लिए चयन समिति गठित कर दी थी(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।