मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

रुहेलखंड विश्वविद्यालयःएक ही वर्ष में ली गई दो डिग्रियों में से एक निरस्त होगी

एमजेपी रुहेलखंड विश्र्वविद्यालय से एक ही वर्ष में दो डिग्री हासिल करने वालों को एक डिग्री निरस्त करानी होगा। ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्र्वविद्यालय ने कोई राहत नहीं दी है। गुरुवार को हुई विश्र्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में तय हुआ कि एक वर्ष में दो डिग्री करने वाले की एक ही डिग्री वैध मानी जाएगी। लेकिन परीक्षा समिति ने किसी एक डिग्री को वैध कराने का फैसला विद्यार्थी पर छोड़ दिया है। विश्र्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बाल कृष्ण पांडेय ने बताया कि अब यह विद्यार्थी को लिखकर देना होगा कि वह दोनों में से कौन सी डिग्री निरस्त कराना चाहता है। परीक्षा समिति की बैठक में दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय एलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को तीन विषय में इंप्रूवमेंट का मौका देने को लेकर हुआ। यह मामला समिति के समक्ष रखा गया था। गौरतलब है कि एलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को इस साल विश्र्वविद्यालय ने सिर्फ एक ही विद्यालय में इंप्रूवमेंट का मौका दिया था। इसका विरोध किया जा रहा था। इस मामले को लेकर पिछले दिनों एलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी कुलसचिव से मिले थे और ज्ञापन देकर दो विषयों में इंप्रूवमेंट का मौका देने की मांग की थी। इसी तरह एक ही वर्ष में दो डिग्री हासिल कर लेने वालों के मामले में विश्र्वविद्यालय में काफी समय से निर्णय किया जाना प्रस्तावित था, जिस पर गुरुवार को विश्र्वविद्यालय समिति ने अपनी स्थिति साफ कर दी(दैनिक जागरण,बरेली,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।