बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए एनसीईआरटी की नायाब पहल। एनसीईआरटी ने देश भर के स्कूली बच्चों को अब कम समय में कभी भी पढ़ाई से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) ने इंटरनेट का प्रयोग करते हुए एक वेबसाइट रेडियो शुरू किया है । रेडियो वेबसाइट की खासियत यह है कि इसके लिए किसी खास समय की दरकार नहीं होगी। वेबसाइट रेडियो में फिलहाल सामान्य कार्यक्रम ही मौजूद हैं । इंटरनेट रेडियो की पहुंच 24 घंटे होने के कारण इसका फायदा शिक्षकों व बच्चों को काफी होगा। एनसीईआरटी के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नॉलॉजी (सीआईईटी) ने हाल ही में इस कम कीमत वाले वेबसाइट रेडियो को शुरू किया है। सीआईईटी में एसोसिएट प्रोफेसर व एक्सटेंशन डिवीजन के प्रमुख अनूप राजपूत ने बताया कि देश भर में स्कूली बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां व पढ़ाई को आसान बनाने में मदद मिलेगी। बच्चे कम समय में कभी भी पढ़ाई से संबंधित हर प्रकार की जानकारी का लाभ उठा सकते हैं। अब तक सीआईईटी कई प्रकार के ऑडियो-वीडियो शैक्षणिक प्रोग्राम चलाता आ रहा है। ऐसे में यह विचार किया गया है कि वेबसाइट पर भी एक रेडिया शुरू किया जा सके । इसका फायदा यह भी है कि रेडियो व टीवी पर निश्चित समय सीमा के भीतर कार्यक्रम आते हैं। जिसके कारण कई बार बच्चे उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। लेकिन वेबसाइट रेडियो पर 24 घंटे शैक्षिक कार्यक्रमों का लाभ लिया जा सकता है(अनुराग मिश्र, हिंदुस्तान, दिल्ली, 7.9.2010)।

अच्छी जानकारी इसके लिए आपको धन्यवाद
जवाब देंहटाएंहमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मालीगांव
साया
लक्ष्य