मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

यूपीःराजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती शीघ्र

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा अब खत्म होगा। खास कर प्रवक्ता पदों पर शीघ्र ही शिक्षकों की तैनाती हो जाएगी। कम से कम लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही कवायद तो कुछ यही बताती है। आयोग के अधिकारियों की माने तो अक्टूबर तक सभी चयनित प्रवक्ता विद्यालयों में पहुंच जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में करीब 1145 प्रवक्ताओं के पदों पर चयन के लिए अधियाचन भेजा था। इसमें करीब 850 पद महिला प्रवक्ताओं के हैं। लोक सेवा आयोग में इस समय काफी तेजी से इन प्रवक्ताओं के चयन का कार्य चल रहा है। अब तक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी आदि प्रमुख विषयों के चयन किए जा चुके हैं। कई अन्य विषयों के चयन का कार्य भी तेजी से जारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो इस माह के अन्त तक एक हजार से अधिक प्रवक्ता उपलब्ध हो जाएंगे। लोक सेवा आयोग के सचिव बीबी सिंह का कहना है कि आयोग ने नए पदों पर चयन के लिए स्क्रीनिंग की परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।