मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 सितंबर 2010

छत्तीसगढ़ःजांच परख कर चुनें स्टडी सेन्टर

छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ में शासकीय अनुमति के बिना प्रदेश के बाहर के कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा दूरवर्ती शिक्षा के नाम पर संचालित अध्ययन केन्द्रों और पाठयक्रमों के संचालन तथा उनमें मनमानी फीस वसूली और अव्यवस्था के बारे में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस सिलसिले में सभी जिला कलेक्टरों को ऐसे स्टडी सेन्टरों की जांच करने और प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं। रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के आयुक्तों से भी इस विषय को कलेक्टरों की बैठक के एजेण्डे में सम्मिलित करने का आग्रह भी किया गया है। चूंकि दूरस्थ शिक्षा संस्थाओं को डी.ई.सी. और यू.जी.सी. से भी अनुमति लेना अनिवार्य है अत: यू.जी.सी. से भी इस संबंध में नियम-निर्देश मांगे गये हैं।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.के. राऊत ने बताया कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को आगाह किया गया है कि ऐसी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के पूर्व अधिकारिक तौर पर छानबीन कर लेनी चाहिए, और जिस संस्था में प्रवेश लेना है वह संस्था उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी, पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, इक्फाई यूनिवर्सिटी, यू.ई. आई यूनिवर्सिटी, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल, देहरादून विश्वविद्यालय, नाइसटेक आदि से संबध्द संस्थाओं को पत्र प्रेषित कर विस्तृत जानकारी मांगी गयी है। यह उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग से बिना मान्यता प्राप्त पाठयक्रमों एवं संस्थाओं से उत्तीर्ण और प्रमाण पत्रधारी उम्मीदवारों को विभिन्न शासकीय सेवाओं में भर्ती की पात्रता नहीं होती है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में भटकाव की स्थिति न हो इसलिए विभाग द्वारा ऐसे पाठयक्रमों और संस्थाओं पर कार्रवाई की जा रही है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुछ ऐसे स्टडी सेन्टरों की सूची इस प्रकार है :- आई.सी.एफ.ए.आई. यूनिवर्सिटी त्रिपुरा, साई नगर देवेन्द्र नगर रोड रायपुर, बीट्स एण्ड बायट्स कम्प्यूटर 3-फ्लोर, आशीर्वाद टावर राज टाकीज के पास रायपुर, (सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी), यू.ई.आई. ग्लोबल स्कूल ऑफ सर्विस मैनेजमेंट 6 फ्लोर, रवि भवन जय स्तंभ चौक रायपुर (यू.आई. ग्लोबल विश्वविद्यालय), आई.एफ.ई.एन. आई.सी.एफ.ए.आई. नामदेव प्लाजा कचहरी चौक, रायपुर (इक्काई विश्वविद्यालय त्रिपुरा), केडेन्स अकादमी फाफाडीह सेन्ट्रल कॉलेज के पास रायपुर (विनायिका विश्वविद्यालय), सेन्ट्रल कॉलेज आफ आई.टी. फाफाडीह, रायपुर (सिक्किम मनीपाल विश्वविद्यालय), राय बिजनेस स्कूल पी.एल. होम नं. 03 व्ही.आई.पी. रोड माना कैम्प, रायपुर (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय), हार्डिक इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट अंजनी विहार कालोनी चाटीडीह बिलासपुर, (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय), प्राईस (ब्रेन) कॉलेज आफ कम्प्यूटर एण्ड मैनेजमेन्ट न्यू सिविक सेन्टर भिलाई, (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय), रायपुर इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, आर.आई.टी. बैरन बाजार रायपुर, (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय), सांई इंस्टीटयूट स्ट्रीट 69 सेक्टर-6 भिलाई (पंजाब टेक्नोलाजी इंस्टीटयूट, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल), कलिंगा एजुकेशन अकादमी रिसाली भिलाई, (माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल), पद्मादेवी इंस्टीटयूट ऑफ कम्प्यूटर एण्ड इंजीनियरिंग पुरानी बस्ती रायपुर, (माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल), नारायण प्रसाद इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड साइंस सड्डू विधानसभा रोड, रायपुर (माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल), महोबिया कैम्पस ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलाजी राजनांदगांव, (माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल), हरिशंकर शुक्ल एकेडमी इंस्टीटयूट शंकर नगर, रायपुर (पंजाब टेक्नीकल विश्वविद्यालय), सेन्ट्रल कॉलेज ऑफ आई.सी. फाफाडीह, रायपुर (पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी), स्काई कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलाजी तेलीबांधा रायपुर (पंजाब टेक्नीकल विश्वविद्यालय), रूंगटा कॉलेज दुर्ग (सिक्किम मनीपाल विश्वविद्यालय), प्रिंसेस कॉलेज पुराना आर.टी.ओ. बिल्डिंग देवपुरी, रायपुर (ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैण्ड), आई.एन.आई.एफ.डी. चाणक्य कैम्पस, पण्डरी, रायपुर (ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैण्ड), नाइसटेक कम्प्यूटर एजुकेशन से संबध्द स्टडी सेन्टर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में संचालित इत्यादि स्टडी सेन्टर को उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त नहीं है। प्रदेश में इन स्टडी सेन्टर के अलावा भी अन्य गैर मान्यता प्राप्त स्टडी सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं(छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेट,रायपुर,15.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।