जिला गुड़गांव के पटौदी, सोहना, फरूखनगर तथा गुड़गांव खण्ड में आंगनबाड़ी वर्कर तथा हैल्पर के पदों के लिए गठित चयन कमेटी द्वारा जिन गांवों में 20 सितम्बर तक की तिथियां साक्षात्कार के लिए निर्धारित की गई थी। अब इनकी तारीखों में फेरबदल कर कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनयना ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहना खण्ड के गांव उल्लावास, अलीपुर, बहल्पा, भौंडसी, गढी वाजिदपुर, घामडौज, हरियाहेड़ा, खेड़ला, रायसीना, रिठौज, सहजावास तथा मैदावास में पहले साक्षात्कार की तिथि 11 सितम्बर थी जो बदलकर 22 सितम्बर कर दी गई है अब उक्त गांवों में प्रार्थियों के साक्षात्कार 22 सितम्बर को विकास सदन में होंगे। उन्होंने बताया कि खण्ड गुड़गांव के शहरी क्षेत्र के गांव सिलोखरा डूंडाहेड़ा, सिरहौल, मोलाहेड़ा, सुखराली, नाथूपुर व गुड़गांव गांव शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर के साक्षात्कार 28 सितम्बर को विकास सदन में होंगे। इसी प्रकार गुड़गांव खण्ड के ही गांव नाहरपुर रूपा, मानेसर, सराय, चकरपुर व झाड़सा गांवों के साक्षात्कार हेतु 19 सितम्बर की जो तिथि निर्धारित थी अब यह साक्षात्कार 29 सितम्बर को होंगे।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि खण्ड सोहना के गांव मैदावास, पलड़ा, सिरमथला, गैरतपुरबास, सकतपुर, कादरपुर, सांचौली, घंघौला, सांपकी नंगली, रायपुर, बालुदा, लाखूवास, अभयपुर व हरचन्दपुर में आंगनबाड़ी वर्क व हैल्पर के पद के लिए प्रार्थियों के साक्षात्कार 27 सितम्बर को लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पहले दी गई साक्षात्कार के समय की तिथि में चयन समिति ने पाया कि इन गांवों में विस्तृत रूप से मुनादी नहीं हुई क्योंकि साक्षात्कार के समय बहुत कम प्रार्थी आए अत: लोकहित में इन गांवों में फिर से साक्षात्कार की तिथि 29 सितम्बर निर्धारित की गई है(हिंदुस्तान,गुड़गांव,15.9.2010)।
मुख्य समाचारः
15 सितंबर 2010
गुड़गांवःआंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर साक्षात्कार की तिथियों में बदलाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत बढ़िया पोस्ट .बधाई
जवाब देंहटाएं