भोपाल संभाग के 56 निजी कॉलेज संचालकों ने सरकार को कॉलेज भवन की जमीन का ब्योरा नहीं दिया है। इसके लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू), कॉलेज संचालकों को दो मर्तबा नोटिस भेज चुका है। जमीन का ब्योरा न देने वाले कॉलेजों को पहले बीयू प्रबंधन के नियमों के तहत कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा, जिसका संतोषजनक न जवाब मिलने पर कॉलेजों की संबद्धता खत्म कर दी जाएगी।
विधानसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देने के लिए बीयू ने कॉलेज संचालकों से जमीन का ब्योरा मांगा था। सवाल जुलाई 2009 को विधायक उमाशंकर गुप्ता द्वारा पूछा गया था, बीयू जिसका जवाब अब तक तैयार नहीं कर पाया है। बीयू ने इस साल 3 जुलाई 2010 को दोबारा कॉलेज संचालकों को जानकारी देने का नोटिस दिया था। विवि से 239 कॉलेज संबद्ध हैं, जिनमें से 182 कॉलेजों ने ही बीयू को कॉलेज भवन की जमीन, इसका क्षेत्रफल, भूमि प्रयोजन, भूमि स्वामी के नाम से जुड़े ब्योरे दिए हैं।
जानकारी न देने में भोपाल अव्वल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को मांगी गई जानकारी न देने में भोपाल के कॉलेज संचालक सबसे आगे हैं। बीयू की अकादमिक शाखा की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में 190 निजी कॉलेज हैं, जिनमें से 146 कॉलेजों ने जमीन के क्षेत्रफल के बारे में जानकारी दी है। शहर के 44 कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने जानकारी नहीं भेजी है। जबकि सीहोर के 12 में से 6 कॉलेजों ने, विदिशा के 27 में 20 कॉलेजों ने बीयू को नोटिस का जवाब दिया है।
रायसेन-राजगढ़ आगे
बीयू द्वारा मांगी गई जानकारी भेजने में रायसेन और राजगढ़ के कॉलेज संचालक आगे रहे हैं। बीयू की अकादमिक शाखा के अधिकारियों ने बताया कि राजगढ़ में 3 और रायसेन में 7 निजी कॉलेज हैं, सभी ने तय समय सीमा में जानकारी भेजी है।
जमीन, कॉलेज भवन, क्षेत्रफल से जुड़ी जानकारियां न भेजने वाले कॉलेजों की शिकायत संचालनालय, उच्च शिक्षा में की जाएगी। इसके साथ ही विवि इन कॉलेजों को नोटिस जारी करेगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रो. निशा दुबे, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय(दैनिक भास्कर,भोपाल,2.9.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।