मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

अब ई-बैंकिंग के माध्यम से भी होगी इग्नू में फीस जमा

अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से कोई कोर्स कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको किसी भी कोर्स आदि की फीस जमा करने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपने छात्रों को सहूलियत देने के लिए बुधवार को इग्नू ने यूनियन बैंक के साथ एक करार किया, जिसका सीधा फायदा इग्नू के छात्रों को मिलेगा। इसके तहत इग्नू से कोर्स करने वाले कोई छात्र अगर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपनी फीस का भुगतान करना चाहता है तो इसके लिए यूनियन बैंक एक सरल माध्यम बनेगा। इंटरनेट के जरिए शुरू होने वाली इस फीस भुगतान प्रक्रिया को यूनियन बैंक न आसान बना दिया है। इस सुविधा के बाद देश विदेश के किसी भी कोने में बैठे छात्र अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड से इग्नू को भुगतान कर सकते हैं। यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इसे बड़े ही सरलीकृत तरीके से किया जा सकता है। बुधवार को मैदानगढ़ी स्थित इग्नू कैंपस में हुए समझौता पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति वीएनआर पिल्लैई तथा यूनियन बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एमवी नायर ने एक करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर यूनियन बैंक के निदेशक एससी कालिया भी मौजूद थे। बता दें कि इग्नू से देश- दुनिया के 28 लाख छात्र जुड़े हुए हैं। देश विदेश में 61 क्षेत्रीय कार्यालय व तीन हजार से अधिक शैक्षणिक केंद्र हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,23.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।