मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 सितंबर 2010

राजस्थानःबीएसटीसी ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

बीएसटीसी सामान्य की ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है। प्रशासन ने काउंसलिंग की तैयारियां पूरी हैं। बीएसटीसी के सह समन्वयक डॉ.एम.एल.अग्रवाल ने बताया कि अभ्यर्थी 23 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक बीएसटीसी की वेबसाइट से स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की किसी भी शाखा से चालान डाउनलोड करेंगे। यहां 2 हजार रूपए जमा कराने के बाद कॉलेज विकल्प चुन सकेंगे। राजकीय महाविद्यालय इन्हें 11 अक्टूबर को कॉलेज आवंटन करेगा। अभ्यर्थियों को 12 से 18 अक्टूबर तक आवंटित संस्थान में उपस्थिति देनी होगी। इसी अवधि में वे बैंक चालान डाउनलोड कर शेष राशि 9 हजार 357 रूपए बैंक में जमा करा सकेंगे। संस्थानों में नियमित शैक्षिक कार्य 19 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।

सहायता के लिए संपर्क

डॉ.अग्रवाल के अनुसार अभ्यर्थियों की सहायता के लिए छह हैल्पलाइन नंबर कार्यरत रहेंगे। अभ्यर्थी 8104781950, 8104787951, 8104787952, 8104784953, 8104802330, 8104820215 पर संपर्क कर सकेंगे। बीएसटीसी कार्यालय के फैक्स नंबर 0145-2460947 और 2460945 हैं। बैंक चालान वेबसाइट http://bstcgca.net/ पर उपलब्ध रहेंगे।

सत्यापन कॉलेजों में

कॉलेजों को अभ्यर्थियों के सत्यापित प्रमाण पत्रों की मूल दस्तावेजों और केटेगरी/सब केटेगरी के प्रमाणों की जांच करनी जरूरी होगी। साथ ही उन्हें 18 अक्टूबर को प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची http://bstcgca.net/ पर देनी होगी। गलत सूचना/प्रमाण पत्र देने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश से वंचित किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

कुल पंजीकृत-2 लाख 43 हजार 660
परीक्षा में बैठे-2 लाख 36 हजार 03
उत्तीर्ण-2 लाख 36 हजार 01
परिणाम रोका-2
कुल सीटें और संस्थान
बीएसटीसी सामान्य-13 हजार 600, 248 निजी संस्थान और 30 डाइट
(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,23.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।