मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

जीबीटीयूःनए सरकारी कॉलेजों में दाखिला इसी माह

गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) से हाल ही में जुड़े चार नये सरकारी कॉलेजों में दाखिला इसी माह के दूसरे पखवारे से शुरू किये जाएंगे। वहीं अन्य पांच सरकारी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों पर इस सत्र में अब प्रवेश नहीं किया जाएगा। बुधवार को जीबीटीयू में हुई मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में रैगिंग के मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत अम्बेडकर नगर, बांदा, बिजनौर और आजमगढ़ में चार नये स्वीकृत इंजीनियरिंग संस्थानों को स्वीकृति मिली है। प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सदल प्रसाद ने जीबीटीयू में मासिक प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान इन कॉलेजों की सीटों को भरने का निर्णय लिया है। समीक्षा के दौरान जीबीटीयू प्रशासन ने प्रवेश का ब्योरा रखा। जीबीटीयू के प्रति कुलपति प्रो.वीके सिंह ने बताया कि चारों में कुल 720 सीटें हैं और सितम्बर के दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग कराकर इन सीटों को भरा जाएगा। प्रदेश के अन्य पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है। बैठक में इन सीटों को इस सत्र के लिए खाली रखने का ही निर्णय लिया गया है। प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश लेने के निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है। शिक्षामंत्री ने अधिक फीस लेने वाले राजकीय अभियंत्रण (इंजीनियरिंग) संस्थाओं की लिस्ट बनाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने, संस्थाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने और पॉलीटेक्निक संस्थाओं के सुन्दरीकरण का भी निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव वृन्दा स्वरूप ने एमटेक को प्रोत्साहन देने और इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्रों को समय पर डिग्री एवं डिप्लोमा प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।