मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 सितंबर 2010

बिहारःइंटर के अंकपत्र पर लगेगा फोटो

अगले वर्ष इंटरमीडिएट की होने वाली परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नए मॉडल पेपर जारी करने जा रही है। सोमवार को समिति ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में इस बात पर चर्चा हुई कि प्रश्नपत्र में किस तरह के बदलाव किए जाएं कि विद्यार्थियों को ज्यादा-से-ज्यादा अंक प्राप्त हों। मुख्य अतिथि के तौर पर आए सुपर 30 के आनंद कुमार ने कहा कि आईआईटी में जिस तरह के 2012 में बदलाव होने हैं उसका असर बिहार के छात्रों पर जबर्दस्त पड़ेगा। वह भी खास क रके गरीब छात्रों पर। आनंद कुमार ने क हा कि गरीब छात्र ऐसे भी सीबीएसई का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि बिहार बोर्ड को जितना हो सके बेहतर बनाया जाए। कार्यशाला में बोर्ड के अध्यक्ष एके पी यादव ने कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं । दुख की बात है कि संसाधन अत्यंत कम हैं । बावजूद हम चाहते हैं कि बिहार के छात्रों का बोर्ड की कोई भूल के कारण नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हमने इंटरमीडिएट के मॉडल पेपर जारी किए थे। इस बार और क्या बदलाव किए जा सक ते हैं यह महत्वपूर्ण है । बोर्ड के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने कहा कि समिति कार्यशाला के माध्यम से यह निर्णय लेने की स्थिति में होगी कि किस तरह के बदलाव किए जाएं। कार्यशाला में आए सीबीएसई के प्रतिनिधि संजीव मिश्र ने कहा कि बिहार बोर्ड में व्यावहारिकता पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है। प्रश्नपत्र में भी व्यावहारिकता पर जोर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विषय को व्यवहार से जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण है । सीबीएसई के ही पीसी दास ने कहा कि सिलेबस तो बिहार बोर्ड का लगभग सीबीएसई जैसा ही है । बस प्रश्नपत्र और मूल्यांकन सिस्टम बदलने की जरूरत है। कार्यशाला में सोमवार को साइंस और कॉमर्स के मॉडल पेपर में बदलाव पर चर्चा की गई। आज आर्ट्स के मॉडल पेपर पर चर्चा होगी। सितंबर के अंत तक मॉडल पेपर तैयार हो जाएंगे। अक्टूबर से छात्रों को मिल जाने की संभावना है । इस बार की परीक्षा में ऐसे प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे जिसमें किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान पर जोर रहे गा। वहीं अंक पत्र पर सफ ल विद्यार्थी की फोटो भी इस साल से रहेगी(हिंदुस्तान,पटना,7.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।