मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 सितंबर 2010

कानपुरःसीएसए के 12 संविदा इंजीनियरिंग शिक्षक निकाले गए

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के 12 संविदा शिक्षकों को कोर्ट के आदेश पर निकाल दिया गया है। सत्र 2009-10 में ये शिक्षक अपने सेशन नियमितीकरण की मांग को लेकर कोर्ट गए थे। बाद में कोर्ट से राहत न मिलने के बावजूद इंजीनियरिंग कॉलेज आवास का इस्तेमाल करते रहे। अनुशासनहीनता की शिकायत के बाद बीटेक की फैकेल्टी को कुलपति डॉ. जीसी तिवारी ने हटा दिया। उन्होंने नई फैकेल्टी की नियुक्ति के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

सीएसए विवि के इटावा स्थित अम्बेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज के संविदा शिक्षकों को हटा दिया गया है। कुलपति के आदेश के बाद शिक्षक नितिन त्रिपाठी, आलोक कुमार, मनीष देव सिंह, मुकीम अख्तर, राज कुमार गोस्वामी, दीप्ति पोरवार, संजय पाल, रवींद्र प्रताप सिंह, कुमारी उपासना श्रीवास्तव को हटाया गया है। संविदा पर रखे गए फैकेल्टी सदस्यों को 10000 रुपये मानदेय तय किया गया था, जबकि विश्वविद्यालय की ओर आवास भी एलाट किए गए थे। सत्र 2009 के खत्म होने के बाद सेशन नियमितीकरण को लेकर फैकेल्टी के सदस्य कोर्ट चले गए थे लेकिन कोर्ट से हार गए। इसके बाद संविदा शिक्षकों ने खासा हंगामा काटा और कुलपति का घेराव कर नारेबाजी भी की। कोर्ट के निर्देश पर कुलपति ने संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी। आवास के बकाए किराये की वसूली के भी निर्देश दिए हैं। हटाए गए स्टाफ में अनुराग बाजपेई, राजदमन सिंह और अबू बशर अंसारी भी शामिल हैं। कुलपति के निर्देश पर प्राचार्य एमपी सिंह ने नई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है(हिंदुस्तान,कानपुर,7.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।