मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 सितंबर 2010

पटनाःसिद्धार्थ इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी को मान्यता

नेशनल काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने सिद्धार्थ इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी को मान्यता प्रदान की है। संस्थान के निदेशक दिलजीत खन्ना ने गुरुवार को बताया कि एनसीवीटी से इलेक्टि्रशियन, फीटर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक और डीजल मैकेनिक व्यवसाय में प्रशिक्षण शुरू करने की मान्यता प्राप्त हुई है। एसपी खन्ना मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में सभी आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित यह केन्द्र भागवत नगर, कुम्हरार में अवस्थित है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र वातानुकूलित कम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी से सुसज्जित है। केन्द्र में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जो विद्यार्थी सफलतापूर्वक इस कोर्स को पास कर लेते हैं, वे भारतीय रेल, बीएसएनएल, बिजली बोर्ड और विभिन्न प्राइवेट औद्योगिक संस्थानों में नौकरी के लिए योग्य समझे जाते हैं(दैनिक जागरण,पटना,3.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।