दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को स्टेट यूनिवर्सिटी में तब्दील किए जाने के खिलाफ वहां के स्टूडेंट ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और डीयू को नोटिस जारी किया है। पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक एक्ट बनाकर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) को दिल्ली टेक्नॉलजीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) बना दिया है। इससे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थी।
डीटीयू के फाइनल ईयर के चार स्टूडेंट ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि दिल्ली सरकार के इस फैसले के कारण वहां के स्टूडेंट का भविष्य प्रभावित हो रहा है। आमतौर पर कंपनियां सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में कैंपस सेलेक्शन के लिए जाती हैं। डीसीई अब स्टेट यूनिवर्सिटी बना दिया गया है, जिससे प्लेसमेंट में दिक्कत आएगी। विभिन्न कंपनियों की लिस्ट में अभी तक डीसीई थी।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वह फाइनल ईयर में हैं और उनके प्लेसमेंट में दिक्कतें आएंगी। इस मामले को लेकर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और डीयू को नोटिस जारी कर 8 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,22.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।