चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों में (सेशन 2010-11) ग्रेजुएशन (बीए, बीकॉम, बीएससी) में 20 पर्सेंट सीटें बढ़ा दी गई हैं। इस घोषणा के साथ ही कॉलेजों में एक बार फिर एडमिशन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। स्टूडेंट 23 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे। एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। हालांकि एडमिशन का मौका उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा, जिन्होंने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा है। ऐसे स्टूडेंट्स, जो मेरिट के आधार पर एडमिशन नहीं ले सके हैं, उन्हें भी मौका दिया जाएगा।
विद्यावती मुकुंदलाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजलि गुप्ता ने बताया कि उन्हें सीटें बढ़ाए जाने की सूचना मिल चुकी हैं, जिसके आधार पर बीए और बीक कॉम में सीटें बढ़ाई जा रही हैं। बीए में 88 सीटों और बीकॉम में 24 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा।
वेबसाइट पर जारी सूचना भी मान्य होगी
कॉलेजों में सीटें बढ़ाए जाने की सूचना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी होने के कारण कुछ कॉलेज प्रशासन में असमंजस बना हुआ है। कई कॉलेजों का प्रबंधन लिखित सर्कुलर का इंतजार कर रहा है। सीसीएस यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी प्रफेसर एस.सी. पिपलानी ने बताया कि वेबसाइट पर सीटें बढ़ाए जाने की सूचना जारी की जा चुकी है। कॉलेज इस आधार पर एडमिशन शुरू कर सकते हैं। रविवार तक एडमिशन लिए जाने के संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिया जाएगा(गीतारानी,नभाटा,गाजियाबाद,19.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।