-बीए तृतीय वर्ष सत्र 2010 के छूटे हुए परीक्षार्थियों की संस्कृत विषय की मौखिक परीक्षा/द्वितीय परीक्षा 20 सितंबर को 1 बजे से संस्कृत विभाग में होगी।
-दर्शनशास्त्र विभाग में 20 और 21 सितंबर को एमए प्रथम और द्वितीय वर्ष की द्वितीय/अंक सुधार परीक्षा होने के कारण 10.30 बजे के बाद कक्षाएं स्थगित रहेंगी। शोधार्थी अपनी प्रगति आख्या के साथ 27 सितम्बर को 3 बजे पहुंचे।
-प्राचीन इतिहास, संस्कृत एवं पुरातत्व विभाग में 21 सितंबर को एमए द्वितीय वर्ष की द्वितीय/अंकसुधार परीक्षा के कारण 10.30 बजे के बाद कक्षाएं स्थगित रहेंगी।
-विधि तृतीय वर्ष (पंचम और छठे सेमेस्टर) सत्र 2010 की द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। अंकपत्र का वितरण 18 सितम्बर से होगा।
-एमएससी भौतिकी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2010-11 में एक सीट एससी/एसटी के लिए प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर को 10.30 बजे विभाग में पहुंचे। एससी/एसटी अभ्यर्थी न उपलबध होने पर सीट को सामान्य अभ्यर्थी से भरा जायेगा।
-बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 2010 की द्वितीय प्रयोगात्मक परीक्षा 22 सितंबर को 10.30 बजे से भौतिक विज्ञान विभाग में होगी।
-बास्केटबाल की महिलाओं और पुरुष टीम के चयन के लिए 18 सितंबर को 10.30 बजे खिलाड़ी अपने परिचयपत्र और फीस रसीद के साथ पहुंचें।
-पत्राचार पाठ्यक्रम एवं सतत शिक्षा संस्थान के बीकाम तृतीय वर्ष की द्वितीय परीक्षा की मौखिक परीक्षा 18 सितंबर को 2 बजे से वाणिज्य विभाग में होगी।
-प्राचार्य जगत तारन गर्ल्स डिग्रीकालेज की सूचना के अनुसार अतिथि प्रवक्ता संस्कृत एवं अर्थशास्त्र पद के लिए साक्षात्कार 22 सितंबर को 1.30 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में होगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,18.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।