मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 सितंबर 2010

बरकतउल्ला विश्वविद्यालयःदो साल पुरानी बीपीएड आज से, एमपीएड शुरू

पुराना बकाया चुकाते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने एमपीएड की सत्र 2008-09 की परीक्षा शुक्रवार को शुरू कर दी। इसमें मात्र चार कालेजों के परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं इसी सत्र की बीपीएड परीक्षा शनिवार को शुरू होगी। इसके लिए कालेजों द्वारा की जा रही उठापटक अंतिम समय में सफल होती नजर आ रही है। इसके चलते संबद्धता को लेकर विवाद के बाद भी इन कालेजों के छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार बीपीएड की परीक्षा के लिए 21 कालेजों के फार्म विवि को मिले थे। मगर पात्रता किसी के पास नहीं थी। सप्ताह भर से चल रही उठापटक के बाद शुक्रवार तक 16 कालेजों की पात्रता जारी करने के साथ ही इनके प्रवेश पत्र भी विवि ने बांट दिए। मगर पांच कालेजों के विद्यार्थियों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। इनमें से दो कालेजों की संबद्धता संबंधी कमी है। एक कालेज के मामले में तो अदालत की रोक है। जबकि तीन की पात्रता नहीं बन सकी है। बावजूद इसके शुक्रवार को सभी के प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी कर ली गई है। इसमें न तो अदालत के आदेश को देखा जा रहा है और न पात्रता संबंधी कमियों पर ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को परीक्षा के पहले तक सभी के प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। इन्हें परीक्षा में शामिल करने शुक्रवार रात तक रास्ता तैयार किया जाता रहा(दैनिक जागरण,भोपाल,18.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।