हिमाचल प्रदेश में सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी आफ बायोटेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट सांइस के वीसी प्रो. पीके खोसला ने बताया कि उनका विवि देश के शीर्ष विवि में छठे स्थान पर आ गया है। अभी उनकी यूनिवर्सिटी को खुले साल भर ही हुआ है और यह एक बड़ी उपलब्धि है। प्रो. पीके खोसला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शूलिनी विवि जॉब प्लेसमेंट में भी दूसरे स्थान पर है, जिससे यहां का रुतबा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बायो टेक्नोलाजी की अपार संभावनाएं हैं और हम वह सब करना चाहते हैं, जिसकी आने वाले समय में जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्व के बड़े विश्र्वविद्यालयों से टाईअप है और यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की कमी नहीं आने दी जा रही है। शूलिनी यूनिवर्सिटी के वीसी ने दावा किया कि वह आने वाले समय में विश्र्व में नंबर वन बनेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दस साल में यह विवि पूरी तरह से रिहायशी हो जाएगा, यहां पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शूलिनी विवि का ध्यान अनुसंधान व शिक्षा को साथ मिलाने पर है और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट व इंडस्ट्री के साथ सहयोग करने पर भी है(दैनिक जागरण,सोलन,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।