मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 सितंबर 2010

मध्यप्रदेशःराज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित

राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2009 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा 8 दिसंबर से प्रारंभ होगी। इसके आवेदन 15 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच भरे जा सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। बुधवार शाम 5.30 बजे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आयोग ने अपने रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए।

आयोग के उपसचिव निर्मल उपाध्याय ने बताया परीक्षा परिणाम को आयोग की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। 380 पदों के लिए 9 मई 2010 को आयोजित इस परीक्षा में दो लाख 802 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 5485 का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन पहली बार ऑनलाइन लिए थे और अब मुख्य परीक्षा के परिणाम भी ऑनलाइन लिए जाएंगे(दैनिक भास्कर,इन्दौर,2.9.2010)।

रिजल्ट यहां है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।