लखनऊ विश्र्वविद्यालय और स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बावजूद निजी बीएड कॉलेजों द्वारा मनमानी फीस वसूली के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को लविवि पहुंचे छात्रों ने सरोजनी नगर स्थित एक निजी कॉलेज पर ज्यादा फीस मांगने और विरोध करने पर आवंटन निरस्त करने की धमकी देने का आरोप लगाया। छात्रों ने कॉलेज प्रबन्धन पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। लविवि के कुलसचिव और जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन विभिन्न मदों के लिए अतिरिक्त फीस की मांग कर रहा है। छात्रों ने बताया कि प्रवेश के लिए कॉलेज से सम्पर्क करते ही उन्हें विभिन्न मदों के लिए अतिरिक्त शुल्क की सूची थमा दी गई। जिसमें नि:शुल्क मिलने वाले प्रवेश फार्म के लिए भी एक हजार रुपयों की मांग की गई है। प्रवेश के लिए एजुकेशनल किट अनिवार्य कर दी गई है। कपड़े के बैग और प्लास्टिक की छड़ी वाले इस किट के लिए पैंतीस सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। यही नहीं ट्यूशन फीस, टूर तथा चिकित्सा सुविधा के नाम पर छात्रों से अतिरिक्त चालीस हजार की मांग की जा रही है। कॉलेज प्रबन्धन छात्रों को न्यायालय के आदेश का हवाला दे रहे हैं लेकिन आदेश की प्रति दिखाने को तैयार नहीं हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।