शिक्षक दिवस के मौके पर आज दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अपने स्कूली शिक्षकों को लिए कई सौगातों का एलान किया। मेयर ने घोषणा की कि शिक्षकों और निगम कर्मियों को छठे वेतन आयोग के बकाया 60 प्रतिशत एरियर का भुगतान दीपावली से पहले कर दिया जाएगा। शिक्षकों की पदोन्नति की सिफारिशों को भी जल्द लागू किया जाएगा। रविवार को राज निवास के समीप शाह ऑडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दिल्ली के मेयर पृथ्वीराज साहनी ने बताया कि अगले साल से शिक्षकों की पुरस्कार राशि में एक हजार की बढ़ोतरी कर 8,000 रुपये कर दी जाएगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,6.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।