मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 सितंबर 2010

मुंबई का स्कूल नंबर वन

देश के सबसे अच्छे डे स्कूलों की दौड़ में मुंबई ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल तक दिल्ली का श्रीराम स्कूल अव्वल माना जाता था लेकिन इस साल मुंबई के कैथेडरल एंड जॉन कैनन स्कूल को सबसे अच्छा स्कूल माना गया है। बेंगलूर स्थित प्रकाशन समूह एजुकेशन व‌र्ल्ड और मार्केट रिसर्च संस्था सी-वोटर के सर्वेक्षण में यह नतीजा सामने आया है। सर्वेक्षण के मुताबिक चोटी के दस स्कूलों में मुंबई के दो और स्कूल शामिल हैं। कैंपियन स्कूल को चौथा स्थान मिला है और बांबे स्कॉटिश को छठा। दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम को चोटी के स्कूलों में जगह नहीं मिली। हालांकि अकादमिक श्रेष्ठता में यह स्कूल नंबर एक पर रहा। देहरादून के दून स्कूल और चित्तूर (आंध्र प्रदेश) के ऋषि वैली स्कूल संयुक्त रूप से देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल माने गए। ऋषि वैली स्कूल प्रसिद्ध दार्शनिक जे. कृष्णमूर्ति के सिद्धांतों पर आधारित है। इस स्कूल में विद्यार्थियों को वैकल्पिक पद्धति से शिक्षा दी जाती है। अंतरराष्ट्रीय स्कूलों की श्रेणी में कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल पहले नंबर पर रहा। इस सर्वेक्षण में देश भर के 16 शहरों के दो हजार से ज्यादा अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षाविदों को शामिल किया गया था। इन लोगों से देश के 400 मशहूर स्कूलों को वरीयता देने को कहा गया। हालांकि इस सर्वेक्षण के आलोचकों की भी कमी नहीं है। जिन स्कूलों को इनमें जगह नहीं मिली है उनका कहना है कि यह नकारात्मक प्रभाव डालने वाला सर्वेक्षण है। इसमें अनुभवजन्य तथ्यों को शामिल किया गया है, जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है(दैनिक जागरण,दिल्ली,6.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।