सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज में स्टॉफ के षड़यंत्र से परेशान होकर एक विकलांग असिस्टेंट प्रोफेसर ने कुलाधिपति (राज्यपाल) व कुलपति से इच्छा मृत्यु चाही है। प्रोफेसर उर्दू विभाग के हैं जिनका अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर अपने ही कॉलेज की डीन से विवाद चल रहा है।
डॉ. रईस अहमद का आरोप है कि डीन ने स्टॉफ के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करवाकर बहिष्कृत करने का बीड़ा उठाया है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। डा. रईस का कहना है कि विवाद इस स्तर पर पहुंच गया कि उन्हें विभागाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।
क्या है विवाद
आर्ट्स कॉलेज के उर्दू विभाग में पिछले माह साक्षात्कार से पांच अतिथि शिक्षक भर्ती किए गए थे। कुछ आपत्ति आने के कारण डीन ने नियुक्तियां निरस्त कर दी। इसके चलते दोनों में विवाद बना हुआ है।
"मुझे इस संबंध में अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। वैसे मैंने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पहले ही एक कमेटी गठित कर दी है"-प्रो. आईवी त्रिवेदी, कुलपति सुविवि
"मुझे भी पत्र मिला है, इसमें डॉ. रईस ने आत्महत्या करने की बात कही है। मामला काफी गंभीर हो चुका है। शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी"-प्रो. दरियाव सिंह चुंडावत, अध्यक्ष सुविवि टीचर्स एसोसिएशन
"मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इस संबंध में आप रजिस्ट्रार या कुलपति से बात कीजिए। मुझे जो कहना है रजिस्ट्रार को कहूंगी"-प्रो. अंजू कोहली, डीन आर्ट्स कॉलेज(दैनिक भास्कर,उदयपुर,7.9.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।