मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति

आवेदन की अंतिम तिथि -31 दिसम्बर, 2010

बात चाहे संगीत की हो या फिर नृत्य की या फिर नाटक व चित्रकारी की, देश में ऐसी प्रतिभाओं की कमी नहीं, जो विकास की भरपूर सम्भावनाओं को खुद में सहेजे हुए हैं। ऐसी ही नवोदित प्रतिभाओं के लिए संस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक स्रोत एंव प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का इंतजाम है।

आवश्यक योग्यता

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति के लिए छात्र की उम्र 10 से 14 साल के बीच होनी चाहिए। वर्ष 2011-12 के लिए प्रदान की जा रही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदक छात्र का जन्म 1 जुलाई, 1997 से 30 जून, 2001 के बीच हुआ होना चाहिए।

स्कॉलरशिप की संख्या व सहायता राशि

संख्या की बात करें तो प्रतिवर्ष दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति की संख्या 520 है। इनमें 20 छात्रवृत्ति विशेष रूप से बाधित बच्चों के लिए आरक्षित है। छात्रवृत्ति में मिलने वाली सहायता राशि 3600 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित है। इसके अलावा विशेष प्रशिक्षण के लिए शिक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति के तौर पर 9 हजार रुपये प्रतिवर्ष के भुगतान का इंतजाम है।

स्कॉलरशिप की अवधि

समय सीमा के स्तर पर देखा जाए तो इस छात्रवृत्ति को छात्रों को आरम्भ में दो वर्ष के लिए प्रदान किया जाता है। छात्र के स्नातक स्तर तक की शिक्षा प्राप्त कर लेने या फिर बीस वर्ष की उम्र तक हर दो साल बाद इसे नवीकृत कर दिया जाता है।

कैसे करें आवेदन

ऐसे युवा कलाकार, जो इस छात्रवृत्ति की मदद से अपनी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं, उन्हें आगामी 31 दिसम्बर, 2010 तक औपचारिक प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र वह सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र की वेबसाइट www.ccrtindia.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नि:शुल्क आवेदन पत्र पाने व पोस्ट से मंगाने के लिए वह सीसीआरटी के विभिन्न केन्द्रों पर सम्पर्क कर सकते हैं। दिल्ली में यह केन्द्र द्वारका सेक्टर-सात में है तो राजस्थान में उदयपुर के स्वरूप सागर के नजदीक अंबावगढ़ में। इसी तरह हैदराबाद व गुवाहाटी में भी सीसीआरटी के केन्द्रों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुख्यालय, 15 ए, सेक्टर-7, द्वारका, नई दिल्ली
वेबसाइट- www.ccrtindia.gov.in

(अनामिका चौहान,हिंदुस्तान,दिल्ली,21.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।