आवेदन की अंतिम तिथि -30 सितम्बर, 10 भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी है तो उनके बेहतर विकास के लिए आवश्यक संसाधनों की। आज भी देश में आर्थिक बाधाओं के चलते होनहार युवा प्रतिभाओं के दम तोड़ने का सिलसिला जारी है। कारण सहायता के विकल्पों का उपलब्ध होना नहीं है, बल्कि उपलब्ध विकल्पों की जानकारी न होना है। आज ऐसी योजनाओं की कमी नहीं है, जिनकी मदद से गरीब परिवारों के बच्चे न सिर्फ अपनी क्षमताओं का बेहतर विकास कर सकते हैं, बल्कि अध्ययन के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। आर्थिक रूप से अभावग्रस्त उच्च शिक्षा के इच्छुक ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए इंडियन ऑयल की ओर से भी विशेष स्कॉलरशिप का इंतजाम है, जिसके जरिये छात्र आईटीआई से लेकर एमबीए तक की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए अलग-अलग पाठय़क्रमों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। सबसे पहली योग्यता है छात्र का मैरिट लिस्ट में स्थान बनाना और दूसरी अनिवार्यता है आवेदक की पारिवारिक आमदनी का एक लाख रुपये से अधिक न होना। शैक्षणिक योग्यता यह स्कॉलरशिप अलग-अलग स्तर की उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है, सो इसके लिए आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित है। आईटीआई के लिए जहां आवेदक का दसवीं में 65 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है, वहीं इंजीनियरिंग व एमबीबीएस के लिए बारहवीं में इतने ही फीसदी अंक चाहिए। अब जब बात एमबीए की आती है तो वहां भी आवेदक का ग्रेजुएशन में अंक प्रतिशत 65 फीसदी होना चाहिए। इन सभी श्रेणियों में अनुसूचित जाति/ जनजाति/ ओबीसी व छात्राओं को पांच फीसदी और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 15 फीसदी की छूट दी जाती है। इंडियन ऑयल की ओर से प्रदान की जाने वाली इन स्कॉलरशिप की कुल संख्या 450 है। इनमें दसवीं के बाद आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए 250, इंजीनियरिंग के लिए 100, एमबीबीएस के लिए 40 और एमबीए के लिए 60 स्कॉलरशिप हैं। इसी तरह पाठय़क्रमों के अनुसार मिलने वाली आर्थिक सहायता भी निर्धारित है। आईटीआई के छात्रों को एक हजार रुपये प्रतिमाह सहायता राशि मिलती है, जबकि इंजीनियरिंग, एमबीबीएस व एमबीए के लिए यह राशि दो-दो हजार रुपये है। न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आयु का निर्धारण 1 सितम्बर 2010 के आधार पर किया जाएगा। इसी तरह ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की राहत दी जाती है। अनुसूचित जाति/ जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह राहत पांच साल है, जबकि शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 साल। स्कॉलरशिप की अवधि स्कॉलरशिप की अवधि विभिन्न पाठय़क्रमों की अवधि पर निर्भर करती है। एमबीए के लिए यह दो साल के लिए होती है तो इंजीनियरिंग व एमबीबीएस के लिए चार साल के लिए। इसी तरह आईटीआई के लिए दो साल के लिए यह स्कॉलरशिप दी जाती है, लेकिन इसे पाने के लिए आपका बेहतर प्रदर्शन जरूरी है। नियमों के तहत खराब प्रदर्शन पर इसे बंद भी किया जा सकता है। कैसे करें आवेदन ऐसे छात्र जो ग्यारहवीं में पढ़ रहे हैं या फिर आईटीआई के पहले व दूसरे साल में है, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग या एमबीए में सत्र 2010-11 के प्रथम वर्ष में हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन www.applicationnew.com/ioclscholar/ पर करना होगा और इसके बाद उन्हें पोस्ट के जरिये आवेदन की कोई जरूरत नहीं रहेगी। लेकिन यदि ऑनलाइन आवेदन में परेशानी है तो इसी वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भर कर पोस्ट के जरिये भेजा जा सकता है। यह आवेदन एसीई कंसल्ट्स, पोस्ट बॉक्स नम्बर 9248, कृष्णा नगर प्रधान डाकघर, नई दिल्ली-110051 पर सामान्य डाक से भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
स्कॉलरशिप की संख्या व मिलने वाली सहायता
आयु सीमा
वेबसाइट : www.applicationnew.com/ioclscholar/
मुख्य समाचारः
22 सितंबर 2010
उच्च शिक्षा के लिए इंडियन ऑयल स्कॉलरशिप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।