मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 सितंबर 2010

मध्यप्रदेश:सीधे अध्यापक भर्ती करेगी सरकार

प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों पर संविदा शिक्षकों की बजाय सीधे अध्यापक संवर्ग की भर्ती की जा सकती है। संविदा शिक्षक श्रेणी एक, दो व तीन की जगह वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक और कनिष्ठ अध्यापक के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे सबसे बड़ा फायदा प्रदेश के बेरोजगारों को मिलेगा। नियुक्ति दिनांक से ही वे वेतनमान के हकदार हो सकेंगे। प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस रविवार को शिक्षक दिवस समारोह में इस सौगात की घोषणा कर सकती हैं। शनिवार को श्रीमती चिटनीस इस मुद्दे पर शाम तक गंभीरतापूर्वक चिंतन करती रहीं। इस घोषणा के वित्तीय व कानूनी पक्षों के अलावा परीक्षा से जुड़े पक्षों पर अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र मनोज झालानी, आयुक्त लोक शिक्षण अशोक वर्णवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में तीन साल पूरे करने के बाद भी अध्यापक संवर्ग और वेतनमान से वंचित संविदा शिक्षकों के हित में भी विचार किया गया। तीन साल की अवधि पूरी करने वाले अतिथि शिक्षकों को एकमुश्त अध्यापक संवर्ग का वेतनमान देने की घोषणा शिक्षामंत्री कल कर सकती हैं। इससे करीब 15 हजार संविदा शिक्षक लाभांवित हो सकते हैं(दैनिक जागरण, भोपाल,५.९.2010)

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सामयिक प्रस्तुति....
    शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।