मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

यूपीःशिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में आज समान कार्य समान वेतन को लेकर शिक्षामित्रों ने ट्रेनों को रोक कर रेल मार्ग जाम किया और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ हुई झड़प में कई शिक्षामित्र घायल हो गये।

लखनऊ से प्राप्त समाचार के अनुसार, आज आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने इटावा जिले में दो ट्रेनों को रोक कर रेल मार्ग पर जाम लगाया और जब आंदोलनकारियों को पुलिस ने हटाना चाहा तो पुलिस और शिक्षामित्रों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी और शिक्षामित्र घायल हो गये।

इटावा के सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि शिक्षामित्रों के आंदोलन को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक इटावा मनोज सोनकर ने बताया कि पथराव कर रहे 14 महिला शिक्षामित्रों सहित 29 शिक्षामित्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदेश के बरेली, एटा आदि कई भागों से भी शिक्षामित्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किये गये।

उधर, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों पर बर्बर पुलिसिया कहर की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है(पीटीआई,लखनऊ,4.9.10)।

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।