मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 सितंबर 2010

पटनाःपारा मेडिकल में बैचलर एवं मास्टर डिग्री कोर्स का शुभारंभ

पटना के अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ने अपने परिसर में पारा मेडिकल में बैचलर एवं मास्टर डिग्री कोर्स का शुभारंभ किया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के सहायक निदेशक आशुतोष तिवारी ने बताया कि राज्य में फिजियोथेरेपी चिकित्सकों की बहुत कमी है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरापी चिकित्सकों की बढ़ती मांग को देखते हुए संस्थान में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों के साथ इस क्षेत्र में बैचलर एवं मास्टर डिग्री कोर्स शुरू की गई है। अम्बेडकर इग्नू कम्यूनिटी कॉलेज के प्राचार्य एमएन सहाय ने बताया कि अक्टूबर से इस संस्थान में पारा मेडिकल में छह माह से लेकर डिग्री स्तर तक के दर्जनों पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू की जाएगी(राष्ट्रीय सहारा,पटना,19.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।