बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में मैटिक के रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रत्येक जिलों में छात्रों की संख्या के अनुसार ओएमआर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भेजे जा रहे है। सोमवार तक यह राज्य के सभी विद्यालयों तक पहुंच जायेंगे। इसके साथ ही फॉर्म वितरण व फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। ओएमआर रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरण के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से जिलों में अवस्थित स्कूलों में छात्रों के संख्या के अनुरूप जानकारी मांगी गई थी। संख्या के अनुसार ओएमआर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराये जा रहे है। इसके साथ ही सभी विद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों से जल्द से जल्द और ठीक- ठीक प्रकार से फॉर्म भरवा लें। ठीक से भरे गये ओएमआर शीट को कंप्यूटर द्वारा स्वीकृत नहीं किया जाएगा। समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा के अनुसार रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्र कम करके दिखाने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। जो लोग ऐसा करते पकड़े जायेंगे उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ उनपर विशेष कार्रवाई भी की जायेगी। वहीं पूरक परीक्षा के आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू हो चुका है। 20 सितम्बर तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। मैट्रिक की पूरक परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी। समिति के अध्यक्ष डॉ. एकेपी यादव ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तैयारी जोरों पर चल रही है और सब कुछ समयानुकुल होगा। इस वर्ष परीक्षा फरवरी महीने में ही लेने का प्रयास समिति के द्वारा किया जायेगा। (राष्ट्रीय सहारा,पटना,19.9.2010)
बढ़िया जानकारी है ........
जवाब देंहटाएंइसे भी पढ़कर कुछ कहे :-
आपने भी कभी तो जीवन में बनाये होंगे नियम ??