मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 सितंबर 2010

राजस्थानःकुशलगढ़ मामले में उत्तर पुस्तिकाएं बताएंगी 'सच'

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की भूगोल विषय की पूरक परीक्षा में पास बुक के जरिये नकल के मामले में नया मोड सामने आ रहा है। केंद्र पर हुई घटना की सच्चाई अब उत्तर पुस्तिकाओं से सामने आएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर स्तर पर केंद्र की पूरक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की विशेष जांच कराई जा रही है।

इसमें नकल के मामले में 'दूध का दूध और पानी का पानी' होने की उम्मीद है। इधर, बोर्ड के पास जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की रिपोर्ट पहुंचने के बाद बोर्ड ने संबंधित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक को पत्र भेज दिया है।

कलसिंह बीकानेर के लिए...

इधर, डीईओ से हाथापाई के मामले में वीक्षक के निलंबन के बाद केंद्राधीक्षक कलसिंह डामोर को एपीओ कर दिया है। उन्हें आगामी आदेश तक निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डीईओ ने सहायक केंद्राधीक्षक के निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी है।

यह है मामला : डीईओ की ओर से कुशलगढ केंद्र के निरीक्षण के दौरान यहां अतिरिक्त केंद्राधीक्षक को पास बुक के जरिये परीक्षार्थियों को नकल कराते पकडा था। मामले में स्पष्टीकरण पर वीक्षक की ओर से अभद्रता व हाथापाई की गई थी।

परीक्षक की रिपोर्ट पर

डीईओ की रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है। नकल की हकीकत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद परीक्षक की रिपोर्ट मिलने पर ही सामने आएगी। बोर्ड संबंधित कार्मिकों को परीक्षा की व्यवस्थाओं से दूर रखेगा।

डा. सुभाष गर्ग, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर(राजस्थान पत्रिका,बांसवाड़ा,9.9.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।