मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

चौधरी चरण सिंह विविःज्यादा फीस पर बीएड कालेजों को नोटिस

चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध दो दर्जन से अधिक बीएड कालेज अवैध वसूली पर जांच के घेरे में आ गए हैं। विवि प्रशासन ने इन सभी कालेजों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। बीएड की सत्र 10-11 की काउंसिलिंग में प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओंने शासन से शिकायत की। इसमें कहा गया है कि कई बीएड कालेज निर्धारित फीस से अधिक ले रहे हैं। शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। साथ ही चौधरी चरण सिंह विवि को कार्रवाई के आदेश दिये हैं। इस पर विवि प्रशासन ने भी अब बेहद कड़ा रुख अपनाया है। उप कुलसचिव (सम्बद्धता) नारायण प्रसाद ने अब ऐसे करीब दो दर्जन से अधिक बीएड कालेजों को नोटिस जारी किये हैं। विवि यदि इनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है, तो कार्रवाई तय है। विवि सूत्रों के अनुसार जिन बीएड कालेजों को नोटिस जारी किया गया है उनमें पं. सुजान सिंह डिग्री कालेज सूरजकुंड रोड, वाईएसएल कालेज कंकरखेड़ा, श्याम लाल सरस्वती महाविद्यालय शिकारपुर बुलंदशहर, तेजस्वी कालेज ऑफ एजुकेशन पेपला भोला रोड, डीएवी कालेज खरखौदा, महात्मा गौतमबुद्ध महाविद्यालय पिलखुवा गाजियाबाद, पाश्‌र्र्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, एनआरआईसी कालेज खुर्जा, चेतराम शर्मा कालेज ऑफ एजुकेशन सदरपुर नोएडा, आईआईएमटी कालेज ऑफ एजुकेशन गंगानगर, रामा कालेज ऑफ एजुकेशन किला रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकली एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर दुहाई गाजियाबाद व सियाराम कस्तूरी देवी कालेज ऑफ एजुकेशन शास्त्रीनगर मेरठ शामिल हैं। इनके अलावा बाबू कामता प्रसाद महाविद्यालय बड़ौत बागपत, मोहन कालेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन इंदिरापुरम परतापुर, डीपीएम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन मेरठ बिजनौर रोड बहसूमा, सिल्वर वैल्स इंस्टीट्यूट फार हायर एजुकेशन पानीपत रोड शामली, गिन्नी देवी मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन गाजियाबाद को नोटिस जारी हुआ है। महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी छुटमलपुर रसूलपुर सहारनपुर, इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन मैनेजमेंट हापुड़, बी.राम कालेज ऑफ एजुकेशन मुजफ्फरनगर, श्री माधव कालेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलाजी मोदीनगर हापुड़ रोड हापुड़, विश्र्वैश्रैया कालेज ऑफ मेघराजपुर गढ़ रोड मेरठ, कैंपस स्कूल डिपार्टमैंट ऑफ एजुकेशन चिरंजीव विहार गाजियाबाद, कालेज ऑफ एजुकेशनल दामोदर कालोनी गढ़ रोड मेरठ व श्री गोपी चंद महाविद्यालय अल्हैड़ा आदि को नोटिस दिया गया है(दैनिक जागरण,मेरठ,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।