मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 सितंबर 2010

मध्यप्रदेशः10वीं-12वीं के फॉर्म 25 से जमा होंगे

दसवीं-बारहवीं के परीक्षा फार्म 25 सितंबर से जमा होना शुरू होंगे। दस अक्टूबर तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि होगी। फार्म में डिजिटल कैमरे से लिया फोटो लगाना होगा। परीक्षा फार्म आनलाइन या मैन्युअल दोनों तरीके में से किसी एक में भरे जा सकते है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2010-11 की परीक्षा में छात्रों को शामिल होने के लिए गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आनलाइन आवेदन परीक्षा फार्म भरने वाली संस्थाओं को एमपी आनलाइन की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउन लोड करना होगा। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रों में परीक्षार्थी की समस्त जानकारी भरने के पश्चात शाला प्राचार्य परीक्षार्थियों की पात्रता संबंधी जांच करेंगे। उक्त कार्यवाही उपरांत एमपी आन लाइन के निकटस्थ कियोस्क पर जाकर समस्त आवेदनों की प्रविष्टि कराएंगे। प्रविष्टि के बाद प्रत्येक आवेदन का प्रिंट आउट सादे कागज पर कियोस्क द्वारा दिया जाएगा। इससे शाला प्राचार्य आवेदक का फार्म नाम, पता आदि का पुन: परीक्षण कर लेंगे। परीक्षण उपरांत त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित कियोस्क के माध्यम से संबंधित परीक्षार्थियों के विवरण में वांछित सुधार करवा सकते हंै। शाला के संपूर्ण आवेदन पत्रों की आन लाइन प्रविष्टि का दायित्व संस्था प्राचार्य का होगा। मैन्युअल आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया में जिले की समन्वयक संस्था से निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र/ डाटाशीट निर्धारित शुक्ल जमा कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रायवेट छात्र शासकीय स्कूलों से ही भरेंगे फार्म : इस वर्ष प्रायवेट छात्र परीक्षा के फार्म केवल शासकीय संस्थाओं से ही भरेंगे। विकासखंड स्तर की शासकीय शालाएं अधिकतम 250 तथा जिला स्तर की शासकीय शाला अधिकतम 500 आवेदन पत्र/ डाटाशीट अग्रेषित कर सकेंगे। प्रायवेट छात्रों को आनलाइन व मैन्युअल दोनों में से एक प्रक्रिया से आवेदन जमा करने का विकल्प होगा। नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के लिए शुल्क विवरण : हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी व अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 500 रुपए शुल्क देय होगा। यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा नामांकन शुल्क 80 रुपए पूर्व में जमा कर नामांकन क्रमांक प्राप्त किया गया है, तो ऐसे परीक्षार्थियों से केवल 420 रुपए परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। जिसमें अंकसूची शुल्क, प्रायोगिक शुल्क शामिल है। अन्य शुल्क में अन्य बोर्ड से आए छात्रों के लिए 200 रुपए, परीक्षा केंद्र परिवर्तन शुल्क 100 रुपए, विषय/ माध्यम/ संकाय परिवर्तन (प्रति विषय) शुल्क 100 रुपए होगा(दैनिक जागरण,भोपाल,17.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।