फारेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने माह भर में पदोन्नति न होने की दशा में कलमबंद हड़ताल व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। इसको लेकर कुमाऊं मंडल अध्यक्ष जीवन चन्द्र त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर वन विभाग से पहल करने की अपेक्षा की है। पत्र में लिखा गया है कि शासन द्वारा वन विभाग में भी स्ट्रफिंग पैटर्न लागू करते हुए प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड 1 व 2 के पदों को समायोजित करने का आदेश जारी किया है। कतिपय विभागों ने कार्यवाही पूर्ण भी कर ली है, परन्तु वन विभाग इस प्रकरण पर रुचि नहीं दिखा रहा है। यह भी आशंका जतायी जा रही है कि वन विभाग की ढिलाई के कारण मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी बिना लाभ के ही सेवानिवृत्त होने के कगार पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष से अपेक्षा की गयी है कि वे तत्काल प्रमुख वन संरक्षक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का उपाय करायें(Dainik Jagran,Haldwani,5.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।