मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2010

गुरदासपुर में खुलेगा कृषि डिग्री कालेज

कृषि की उच्च शिक्षा देने के लिए गुरदासपुर में जल्द ही पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना की ओर से डिग्री कालेज खोला जाएगा, जिससे इस इलाके के नौजवानों को खेतीबाड़ी की पढ़ाई से जुडऩे का मौका मिलेगा। उक्त विचार कृषि मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह ने आज कृषि विज्ञान केंद्र गुरदासपुर में आयोजित किए गए एक दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन करने के उपरांत व्यक्त किये। लंगाह ने कहा कि इस विज्ञान केंद्र ने देश में कृषि क्रांति लाने में विशेष योगदान डाला है। यहां के कृषि वैज्ञानिकों ने नए बीज, नई खेती तकनीकें और किसानों की भलाई के लिए बहुत आविष्कार किए हैं। लंगाह ने कहा कि बेशक पंजाब के किसान देश के अन्न भण्डार को भरने में सबसे ज्यादा योगदान डाल रहे हैं परन्तु समय की अन्य मुख्य चुनौतियां भी आज हमारे सामने है जिन्हें मुख्य रूप से देखते हुए हमें खेती के कार्यों में बदलाव लाना है। उन्होंने किसानों को यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध साफ बीज और उनकी दी गई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया(दैनिक ट्रिब्यून,गुरदासपुर,22.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।