मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 सितंबर 2010

मध्यप्रदेशःबीई में दोबारा कर सकेंगे चॉइस फिलिंग

मप्र संचालनालय तकनीकी शिक्षा (डीटीई) ने बीई तृतीय चरण की काउंसलिंग में विद्यार्थियों को चॉइस फिलिंग का एक और मौका देने का फैसला किया है। इसके लिए और तीन दिन का वक्त दिया गया है। शनिवार को आदेश भी जारी कर दिया गया। कई निजी कॉलेजों ने विद्याथियों की जानकारी के बगैर अपनी उनके नाम से चॉइस फिलिंग व लॉकिंग कर दी थी। "नईदुनिया" ने शनिवार के अंक में इस फर्जीवा़ड़े का प्रमुखता से खुलासा किया था। डीटीई के ओएसडी डॉ. लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने पुष्टि की कि कुछ उम्मीदवारों के पासवर्ड अन्य व्यक्तियों व संस्थाओं ने प्राप्त कर संस्थानों की चॉइस फिलिंग कर लॉक कर दी थी। इस फर्जीवा़ड़े के शिकार विद्यार्थी ५ से ७ सितंबर तक अपने शहर के सहायता केन्द्रों पर आवेदन प्रस्तुत कर चॉइस परिवर्तन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी बदलकर अपना नया पासवर्ड भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को संबंधित मूल दस्तावेज तथा दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होंगे। साथ ही इ१८० शुल्क जमा करना होगा। डीटीई ने इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी है(नई दुनिया,इन्दौर,5.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।