इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव डीए सत्येश्वर को पदावनत कर दिया गया है। उन्हें कृषि महाविद्यालय में सहायक कुलसचिव के पद से मुक्त कर अनुसंधान विभाग में प्रशासनिक सह-लेखाधिकारी नियुक्त किया गया है। विवि में यह अलग तरह का मामला है, जब किसी अधिकारी का डिमोशन किया गया है।राजभवन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
पूर्व कुलपति डा. सीआर हाजरा के कार्यकाल श्री सत्येश्वर कुलपति कार्यालय में बैठते थे। उनकी नियुक्ति स्टेनो के रूप में हुई थी। सहायक कुलसचिव के लिए निर्धारित योग्यता स्नातक है, लेकिन वे 12वीं पास हैं। उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से सहायक कुलसचिव पर पदोन्नत कर दिया गया।
इस मामले में राज्यपाल से शिकायत हुई थी। जांच के बाद राजभवन ने उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विवि की प्रबंध मंडल की बैठक में भी इस पर फैसला हुआ था। इसी तरह विधि अधिकारी आरएन बोस के मामले में भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन विवि प्रशासन ने इस पर कार्रवाई नहीं की है।
गलत तरीके से भर्ती के मामले में सहायक ग्रेड दो विनीता बंजारे की शिकायत भी राज्यपाल से की गई है।इस मामले में कुलसचिव एसआर रात्रे से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया(दैनिक भास्कर,रायपुर,15.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।