मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 सितंबर 2010

यूपीःअब एक माह में पास कीजिये बोर्ड परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के लिए साल भर इंतजार की जरूरत नहीं है। अब आवेदन के एक माह में ही परीक्षा दी जा सकती है। इतना ही नहीं, परीक्षा देने के बाद अधिकतम 45 दिन में परिणाम भी घोषित हो जाएगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने हाईस्कूल व इन्टर के छात्रों के लिए यह सुविधा प्रारंभ की है। इतना ही नहीं, मुक्त विद्यालय कम अंक पाने वाले अन्य शैक्षिक बोर्ड के छात्रों को इम्प्रूवमेन्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। अगले माह अक्टूबर में पहली परीक्षा आयोजित होगी। हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट में फेल छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए अगले साल मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा का इंतजार करना पड़ता है। अब इस इंतजार की जरूरत नहीं रहेगी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने इस साल छात्रों को कई नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं। इसमें आन डिमांड परीक्षा भी शामिल है। मुक्त विद्यालय की योजना के अनुसार सीबीएसई, उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद या अन्य राज्यों के शैक्षिक बोर्ड के फेल छात्र इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। छात्र मुक्त विद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर फेल विषयों में परीक्षा दे सकते हैं। मुक्त विद्यालय के सहायक निदेशक एसएस दास के अनुसार इसमें पांच साल पूर्व तक के फेल छात्र शामिल हो सकते हैं। इन छात्रों को आवेदन करने के बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा की तिथि आवंटित कर दी जाएगी। आम तौर पर एक माह में परीक्षा हो जाती है। इस परीक्षा के परिणाम अधिकतम अगले 45 दिनों में आ जाते हैं। इतना ही नहीं, छात्रों को इस सुविधा के तहत उत्तीर्ण होने के लिए तीन अवसर मिलेंगे। श्री दास के अनुसार इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र को विद्यालय की ओर से अंकपत्र जारी किया जाएगा। यह अंकपत्र देश भर में मान्य है। मुक्त विद्यालय इसी के साथ कुछ विषयों में कम अंक पाने वाले छात्रों को प्राप्तांक सुधारने की भी सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसमें छात्र एक से लेकर सभी पांच विषयों में परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सत्र से लागू इस योजना के तहत अक्टूबर में पहली बार इम्प्रूवमेन्ट की परीक्षा आयोजित होने जा रही है(एल.एन.त्रिपाठी,दैनिक जागरण,इलाहाबाद,30.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।