मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 सितंबर 2010

यूपीःडिग्री कालेजों में प्रवक्ताओं के चयन का खाका तैयार

उत्तरप्रदेश के राजकीय डिग्री कालेजों के प्रवक्ताओं के चयन का खाका तैयार कर लिया गया है। लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित योजना के तहत बीस विषयों का यह चयन स्क्रीनिंग परीक्षा व इसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से होगा। बीस विषयों के लिए आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में सर्वाधिक आवेदन भूगोल प्रवक्ता के लिए आए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय डिग्री कालेजों के प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 20 व 21 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में गणित व सांख्यिकी विषय में 130 जबकि अन्य विषयों में डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक मुरलीधर दुबे के अनुसार इनमें तीस प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे जबकि बाकी प्रश्न संबंधित विषयों के होंगे। सभी प्रश्नपत्र कुल डेढ़ सौ अंकों के होंगे व इनके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। श्री दुबे के अनुसार नेट उत्तीर्ण होना इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता थी। इसके बावजूद सर्वाधिक आवेदक भूगोल में मिले हैं। इसमें करीब 1300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। संस्कृत में करीब 1100, अर्थशास्त्र में 950, अंग्रेजी में 650, गणित में 700, प्राणिशास्त्र, वाणिज्य व भौतिक विज्ञान में 750-750 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। श्री दुबे के अनुसार स्क्रीनिंग के परिणाम घोषित होने के बाद साक्षात्कार के आधार पर इन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,30.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।